MP NEWS: बुधवार 24 जुलाई 2024 को डॉ मोहन यादव ने अग्रदूत पोर्टल लॉन्च किया। पोर्टल के माध्यम से डॉक्टर मोहन यादव ने सबसे पहले लाडली बहनों को खुशखबरी का मैसेज भेजा। यह मैसेज लाडली बहनों को 1 अगस्त को मिलने वाले सावन शगुन के संबंध में था।
हाल ही में डॉ मोहन यादव के आदेश अनुसार मध्य प्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग ने अग्रदूत पोर्टल तैयार किया है। सरकार द्वारा लांच किया गया यह पोर्टल “सूचना ही शक्ति है” की पहल पर काम करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से लक्षण सूचनाओं को सिंगल क्लिक के माध्यम से लोगों तक प्रसारित किया जाएगा। पोर्टल लॉन्च होती ही डॉक्टर मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से पहले मैसेज लाडली बहनों को भेजा। यह मैसेज 1 अगस्त को महिलाओं मिलने वाली राशि वाला था।
डॉ मोहन यादव ने लांच किया अग्रदूत पोर्टल
मध्य प्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार अग्रदूत पोर्टल सूचना ही सकती है कि पहल पर काम करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से लक्षित सूचना को टारगेट ऑडियंस तक सिंगल क्लिक के माध्यम से सूचना को भेजा जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से मल्टीपल प्रकार के मैसेज जैसे ग्राफिक फोटो वीडियो ऑडियो इत्यादि सिंगल क्लिक के माध्यम से लोगों तक भेजे जाएंगे। इससे लोगों को आसानी से एवं तत्काल सूचनाओं प्राप्त हो सकेगी।
अग्रदूत पोर्टल की विशेषताएं
अग्रदूत पोर्टल सूचना क्रांति के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई अभिनव पहल है। इससे सूचनाओं को बहुत ही कम समय में लक्षित नागरिकों तक पहुँच बनाई जा सकेगी। यह संदेश लोगों के मोबाइल तक मैसेज ऐप व्हाट्सएप आदि के माध्यम से पहुंचगा। इससे किसी भी संदेश को टारगेट लोगों तक पहुंचाया जाएगा। जिस तरह के कैटिगरी के लोगों को जिस तरह का संदेश देना है उन्हें उसी से संबंधित सूचनाएं भेजी जाएगी। इससे लोगों की सूचनाओं में लोकप्रियता जागरूक होगी
अग्रदूत पोर्टल के माध्यम से डॉ मोहन यादव ने पहला संदेश बहनों को भेजा
पोर्टल लॉन्च होते ही डॉ मोहन यादव ने पहला संदेश लाडली बहनों को भेजो। यह मैसेज सभी लाडली बहनों को व्हाट्सएप पर भेजा गया। संदेश कुछ यूं था “लाडली बहनों का शुभ सावन, 1 अगस्त को आ रही है…. रक्षाबंधन का शगुन भी आ रहा है। मेरी बहनों के खातों में उपहार स्वरूप आएंगे 250 रुपए। प्रतिमा 1250 रुपए की राशि पूर्व अनुसार होगी जारी”। इसके बाद नीचे लिखा था आपका भैया डॉक्टर मोहन यादव।
निष्कर्ष
मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों तक पारदर्शिता के साथ पहुंचने में नियंत्रतर प्रयास कर रही है। इसी प्रयास में सरकार द्वारा अग्रदूत पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को चाही गई जानकारियां फिल्टर करके भेजी जाएगी। जिस श्रेणी के लोगों को जिस तरह की सूचना भेजी जानी चाहिए उन्हें उसे तरह की सूचना दी जाएगी। जैसे की लाडली बहन का मैसेज केवल लाडली बहनों की पास ही भेजा गया है।
इस पोर्टल के माध्यम से लोगों तक सूचनाओं को लिंग, जाति, उम्र, स्थानीय निवास आदि के आधार पर चायनित जानकारी के आधार पर भेजी जाएगी। सूचना क्रांति के क्षेत्र में सरकार द्वारा शुरू की गई यह अभिनव पहल है।