Ladli Behna Awas Yojana : लाडली बहना आवास योजना का पैसा कब मिलेगा? लाड़ली बहनों का सपना अभी भी अधूरा है

MP News: लाड़ली बहनों का सपना अभी भी है अधूरा मोहन सरकार का लाडली बहना आवास योजना पर कोई बयान नहीं। मध्य प्रदेश की महिलाएं लंबे समय से लाडली बहन आवास योजना के तहत मिलने वाले पक्के मकान का सपना देख रही हैं। बहानें अभी तक सपनों के इंतजार की घड़ी में बैठी है सरकार द्वारा इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

पूर्व शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना की घोषणा करने के के समय ही लाड़ली बहना आवास योजना की घोषणा भी की थी। तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की महिलाओं से लाडली बहन आवास योजना के लिए आवेदन मांगे थे। महिलाओं ने अपने ग्राम पंचायत आवेदन किए थे। लाडली बहन आवास योजना के लिए 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए थे।

लाडली बहना आवास योजना में 63 लाख महिलाओं ने किए थे आवेदन

रिपोर्ट के मुताबिक बता दें लाडली बहन आवास योजना के लिए अब तक मध्य प्रदेश की 63 लाख 28 हजार महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं किंतु अभी तक लाडली बहन आवास योजना के तहत मिलने वाली पक्का आवास का सपना ही रहा। जिन महिलाओं ने आवेदन किए थे उनको अभी तक इस योजना का कोई भी लाभ नहीं मिला। और ना ही सरकार इस बारे में कुछ खास चर्चा कर रही है।

मीडिया रिपोर्टर्स का मानना है की लाडली बहन आवास योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त के रूप में ₹25000 दिए जाएंगे किंतु कब दिए जाएंगे इसकी कोई ऑफिशल अपडेट नहीं है। इस सत्र के बजट में भी सरकार ने लाडली बहना आवास योजना की कोई बात नहीं रखी गई है। हालांकि मोहन सरकार ने लाडली बहन योजना के लिए मोटी रकम रखी है।

लाडली बहना आवास योजना का पैसा कब मिलेगा

मध्य प्रदेश की महिलाएं सरकार से लाडली बहन आवास योजना का पहली किस्त का लंबे समय से आशा लगाए बैठी हुए हैं किंतु सरकार द्वारा इस बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं दी गई है। हालांकि सरकार ने इस योजना को बंद करने को भी नहीं कहा है। मीडिया रिपोर्टर का मानना है कि मोहन यादव सरकार अगस्त-सितंबर में लाडली बहन आवास योजना का लाभ प्रदान कर सकते हैं। फिलहाल सरकार द्वारा इस बारे में कोई अपडेट नहीं है।

सिर्फ 25% महिलाओं को मिलेगा आवास योजना का लाभ है

बता दे की सरकार द्वारा लाडली बहन आवास योजना को पूर्णता बंद नहीं किया गया है। चुनावी व्यस्तता के कारण इस योजना के सत्यापन का कार्य निलंबित पड़ा हुआ है। अब सरकार जल्दी ही पारदर्शिता का कार्य शुरू करने वाली है।

लाडली बहन योजना का लाभ ले रही प्रदेश की लगभग सभी महिलाओं ने लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन किए थे किंतु उन सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। सरकार इस ओर जल्दी ही पारदर्शिता का कार्य शुरू करने वाली है जिन महिलाओं ने आवेदन किए थे उनमें से सिर्फ 25 परसेंट महिलाओं को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।

इन महिलाओं को मिलेगा लाली बहन आवास योजना का लाभ

मध्य प्रदेश की जिन महिलाओं ने लाडली बहन आवास योजना के लिए आवेदन किए थे उनमें से सभी को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। जिन महिलाओं ने आवेदन किए थे उनमें से 25% महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।

  • जिन महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहले से मिल चुका है उन्हें अब इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • जिन महिलाएं के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी के पद पर है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • जिन महिलाओं के परिवार का कोई भी सदस्य संवैधानिक पद पर है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • जिन महिलाओं के परिवार में किसी भी सदस्य के नाम चार पहिया वाहन है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दया जाएगा।
  • जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार से हैं सिर्फ उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

उपसंहार

मोहन सरकार लाडली बहन आवास योजना में पारदर्शिता दिखाते हुए जल्द ही कार्य आगें बढ़ाएगी। सत्यापन के बाद लाभार्थी महिलाओं की सूची पोर्टल पर जारी की जाएगी जिन महिलाओं का नाम सूची में होगा उन्हें इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में ₹25000 ट्रांसफर किए जाएंगे। ऐसा मीडिया रिपोर्टर्स का मानना है सरकार तरफ से इस बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है।

Leave a Comment

WhatsApp Icon