Ladli Behna Raksha Bandhan Gift: रक्षाबंधन से पहले मिलेगा बहनों को तोहफा, CM मोहन यादव ने किया ऐलान। आमतौर पर हर महीने लाडली बहन योजना की राशि माह की 10 तारीख को जारी की जाती है, किंतु इस बार सीएम डॉक्टर मोहन यादव लाडली बहनों को रक्षाबंधन से पहले तोहफा देने वाले हैं।
दरअसल अगस्त में सावन मास में कुछ प्रमुख त्योहार हैं जैसे हरियाली तीज, नागपंचमी, रक्षाबंधन इत्यादि। जिसकी वजह से सीएम डॉ. मोहन यादव लाडली बहनों को समय से पहले योजना की राशि प्रदान करने वाले हैं। मध्य प्रदेश सरकार अभी तक प्रदेश की पात्र महिलाओं को 14 किस्तों का लाभ दे चुकी है अब सभी महिलाओं को 15वीं किस्त का इंतजार है।
इसे भी पढ़े :- लाडली बहना योजना के तर्ज में सरकार ने शुरू की ‘लाडला भाई योजना’ जानें इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी
रक्षाबंधन से पहले मिलेगा बहनों को तोहफा
बता दे पिछले वर्ष शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों की राशि में 250 रुपए की वृद्धि की थी। और इस राशि को 3000 तक ले जाने का ऐलान भी किया था। वर्तमान में यह राशि पात्र बहनों के खातों में हर माहिने 1250 रुपए ट्रांसफर की जा रही है। मीडिया रिपोर्टर्स का मानना है कि मोहन यादव सरकार जल्द ही योजना की राशि 1250 रुपए से बढ़कर 1500 रुपए कर सकते हैं हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
5 अगस्त को आएगी लाडली बहनों की 15वीं किस्त
लाडली बहन योजना के नियम अनुसार योजना की राशि प्रत्येक माह की 10 तारीख को ट्रांसफर की जाती है किंतु पिछले कुछ महीनो में यह राशि 10 तारीख से पहले भी जमा की गई है। वर्तमान में योजना की 14वीं किस्त सीएम डॉ. मोहन यादव ने 5 जुलाई को ट्रांसफर की थी। इसी कड़ी में इस बार भी सीएम डॉ. मोहन यादव प्रदेश की लाभार्थी महिलाओं को योजना की 15वी किस्त 5 अगस्त को जारी करने वाले हैं, जिसका ऐलान मोहन यादव मीडिया के सामने कर चुके हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा योजना की राशि बढ़ोतरी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में फिर से सभी पात्र लाडली बहनों के खाते में ₹1250 ट्रांसफर किए जाएंगे हालांकि आगे समय में मोहन यादव सरकार योजना की राशि में ट्रांसफर बढ़ोतरी करेगी। जिसका ऐलान मोहन यादव सरकार ने अपने बजट में किया था।
भुगतान का स्टेटस कैसे देखें
लाडली बहन योजना का वर्तमान भुगतान का स्टेटस चेक करने हेतु नीचे बताई गई प्रोसेस को अपनाए।
- भुगतान का स्टेटस चेक करने हेतु सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाए।
- होम पेज पर आने के बाद आपके ऊपर कॉर्नर में तीन लाइंस दिखाएं देगी जिस पर क्लिक करें और फिर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही न्यू पेज ओपन होगा जिसमें सदस्य की समग्र आईडी या लाडली बहन योजना पंजीयन क्र. दर्ज करें एवं केप्चर कार्ड दर्ज कर ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।
- दर्ज मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज कर खोजें के विकल्प के बटन पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने आपका स्टेटस खुलकर आ जाएगा कि आप लाभार्थी सदस्य हैं या नहीं।
- इसके पश्चात ऊपर ‘भुगतान की स्थिति’ का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपका भुगतान का स्टेटस खुलकर आ जाएगा कि आपका पैसा कौन से अकाउंट में गया है और कितनी किस्ते आपको प्राप्त हुई हैं।
- इस तरह आप लाडली बहन योजना में लाभार्थी सदस्य का भुगतान का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बता दें इस बार 5 अगस्त को सीएम डॉ. मोहन यादव लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। बता दें 15वीं किस्त राशि 1250 रुपए होगी। अगली बार भी योजना की राशि समय से पहले ट्रांसफर की जाएगी। फिलहाल योजना की राशि को बढ़ाने को लेकर फैसला नहीं लिया गया है।
सभी बहनों को मिलेगे 1 लाख 20 हज़ार रुपए, लाड़ली बहना आवास योजना की ग्रामीण लाभार्थी सूची जारी