Ladli Behna Yojana Raksha Bandhan Gift : लाडली बहन योजना “रक्षाबंधन शगुन” सभी बहनों को सावन मास में 1 अगस्त को मिलेगा बड़ा उपहार, जी हां दोस्तों मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों के लिए “रक्षाबंधन शगुन” के रूप में 1 अगस्त को भेंट प्रदान करने वाले हैं। और एक दो नहीं बल्कि 3 उपहार इस बार बहनों को दिये जा रहे हैं।
प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों के लिए डॉ मोहन यादव ने बड़ी घोषणा कर दी है। सावन मास में रक्षाबंधन का त्यौहार, हरियाली तीज, नाग पंचमी जैसे प्रमुख त्योहार हैं जिसके चलते बहनों को त्यौहारों की सामग्री खरीदने हेतु डॉ मोहन यादव 1 अगस्त को महिलाओं को भेंट प्रदान करने वाले हैं, अगर आप भी जानना चाहती हैं कि डॉ. मोहन यादव लाडली बहनों को रक्षाबंधन शगुन के रूप में क्या क्या उपहार देने वाले हैं तो इसके लिए इस लेख में अंत तक पूरा पढ़े।
इसे भी पढ़े – Ladli Behna Yojana 2024: केवल इन महिलाओं को मिलेगा अगस्त में पैसा अचानक नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, CM मोहन यादव किया ऐलान
लाड़ली बहनों “रक्षाबंधन शगुन” श्रावण मास में मिलेंगे बड़े तोहफ़े
हर बार सावन मास में लाडली बहनों के लिए नई-नई घोषणाएं और उपहार प्रदान किए जाते हैं। जैसे पिछले वर्ष शिवराज सिंह चौहान ने सावन मास में लाडली बहनों के लिए लाडली बहना आवास योजना की घोषणा की थी। और ₹450 में गैस सिलेंडर रिफिल की भी घोषणा की थी। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना की राशि में ₹250 की वृद्धि की गई थी।
इसी कड़ी में अब डॉ मोहन यादव भी लाडली बहनों को सावन मास में नए-नए उपहार प्रदान करने वाले हैं, अभी डॉ. मोहन यादव लाडली बहनों को 1 अगस्त को पहला उपहार देने वाले हैं इसके बाद समय-समय पर सावन मास में और भी बड़े-बड़े उपहार देने वाले है, अगर आप योजना का लाभ ले रहे हैं, तब आपको योजना के अंतर्गत अनेकों लाभ मिलने वाले हैं।
1 अगस्त को मिलेंगे श्रावण मास का पहला उपहार
सीएम डॉ मोहन यादव 1 अगस्त को सभी लाडली बहनों को रक्षाबंधन शगुन स्वरूप में 250 रुपए अंतरित करेंगे। ये राशि लाडली बहन योजना की किस्त राशि से अलग रहेगी। डॉ मोहन यादव लाडली बहन योजना की राशि 15वीं किस्त अगस्त 5 अगस्त को प्रदान करेंगे। सभी लाडल बहनों को ₹250 रक्षाबंधन उपहार के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
महिलाएं 1 अगस्त को अपने बैंक खाता जाकर यह राशि चेक कर सकती हैं। यह राशि लाडली बहनों को त्योहारों की सामग्री खरीदने हेतु प्रदान की जा रही है। ताकि सभी महिलाएं त्योहारों पर खुशियों को बड़ी धूमधाम से मनाये।
5 अगस्त को मिलेगा बहनों को रक्षाबंधन का दूसरा उपहार
हम आपको बता दें इस माह बहनों को अनेकों उपहार समय से पहले मिलने वाले हैं, क्योकि यह माह बहनों के लिए ख़ुशियों का महीना हैं, और बहनों को एक बार फिर से योजना की किस्त का पैसा समय से पहले ही 5 अगस्त को दे दिया जाएगा, जिससे बहने सावन के माह मैं सभी त्योहारों को सही से मना सके हैं, और ज़रूरी सामान के सके।
लाड़ली बहनों को अगस्त मैं मिलेगा तीसरा उपहार
जैसा कि आपको इन दोनों उपहारों के बारे मैं पता ही होगा किंतु तीसरा उपहार भी बहनों को इस माह अगस्त मैं मिलेगा, जैसा कि आपको पता होगा पिछले वर्ष पूर्व सीएम के द्वारा गैस रीफ़िल का पैसा बहनों को दिया जाएगा कि घोषणा रक्षाबंधन पर की गई थी, और बहनों को अब हार माह योजना के अंतर्गत गैस सिलिंडर की रीफ़िल राशि का 300 रुपए के आस पास हर महीना दिया जा रहा हैं, अगर आपको पीएम उज्ज्वाला योजना के अंर्तगत गैस सिलिंडर मिला हैं।
उपसंहार
सीएम डॉक्टर मोहन यादव 1 अगस्त को सावन सावन की पहली उपहार के रूप में 250 रुपए हस्तांतरित करने वाले हैं। लाडली बहनों के लिए श्रावण मास का यह पहला उपहार होगा। इसके बाद सावन मास में समय-समय पर डॉ मोहन यादव और भी बड़े उपहार देने वाले हैं। जिसकी तैयारी में मोहन सरकार जोरों-शोर से लगी हुई है।
मोहन यादव सरकार द्वारा जब भी कोई नई घोषणा की जाती है तो इसकी जानकारी हम आपको लेख माध्यम से देंगे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकती हैं जहां पर आपको समय-समय पर नई-नई अपडेट मिलती रहेगी।
are tesra raund v to kro chalu or behne ko v to khus kro hme v to from brne do.
Dr. Mohan ji bhaiyon ke liye Kya aapke paas kuch nahi hai uphaar koi baat nahi hai angli bar dekhenge
Paise kab aayenge
Good idea PM&CM
Sahi me milega 3 big tohpha
Muje bhi labh do
बहुत,बहुत,,बधाई,आपका जीवन मंगल,मय,हो
Good idea pm ji
Thanks modi ji
Abhi Tak mujhe ladli Mahina vas Yojana ka Labh nahin mila hai kripya meri meri madad kijiye