Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार पिछले 14 महीनो से लगातार महिलाओं को लाडली बहन योजना का लाभ पहुंचा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को पिछली 14वीं किस्त में 5 जुलाई को 1250 रुपए ट्रांसफर किए गए थे किंतु इस बार अचानक से सीएम के निर्देश अनुसार योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है।
बता दें कि प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को 14 किस्तों का लाभ सफलतापूर्वक प्राप्त हो चुका है किंतु अगली किस्त में रुकावट आ सकता है इसके लिए आपको कुछ जरूरी काम करना होगा जिसकी जानकारी हम इस लेख में देने वाले हैं। अगर आप भी चाहते हैं की लाली बहन योजना का लाभ यथावत मिलता रहे तो आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
Ladli Behna Yojana Highlights Point
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023 में शुरू की गई यह योजना महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
- पिछले 14 महीनों से मध्य प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहन योजना का लाभ दिया जा रहा है।
- वर्तमान समय में महिलाओं को इस योजना के तहत 5 जुलाई को 1250 रुपए प्रदान किए गए थे।
- सीएम के निर्देश अनुसार इस बार महिलाओं को योजना की 15वीं किस्त के साथ रक्षाबंधन उपहार दिया जाएगा।
- लाडली बहनों को 01 अगस्त को रक्षाबंधन उपहार मिलेगा।
- हाल ही के समय में लाडली बहन योजना मध्य प्रदेश की गेम चेंज योजना रही है।
महिलाओं को 1 अगस्त को मिलेगा रक्षाबंधन उपहार
बता दें कि पिछले वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश अनुसार महिलाओं को 250 रुपए दिए गए थे। इसे अनुसरण में अब इस बार प्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश अनुसार महिलाओं को 01 अगस्त को रक्षाबंधन उपहार के रूप में 250 रुपए दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह राशि महिलाओं को सावन शगुन के रूप में बैठ दी जा रही है।
₹250 की ये राशि लाडली बहन योजना की राशि से अलग रहेगी। लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त अलग से पूर्व अनुसार प्रदान की जाएगी। यह राशि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के खातों में भेजेंगे। किंतु यह राशि उन्हें महिलाओं के खातों में जाएगी जिनकी डीवीटी सक्रिय होगी। यदि डीवीटी सक्रिय नहीं है तो यह कार्य जल्दी कराए तभी आपको पैसा मिलेगा।
महिलाओं को योजना की 15वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए अलग से मिलेंगे
बता दे कि कम डॉक्टर मोहन यादव स्पष्ट ऐलान कर चुके हैं कि ₹250 की राशि महिलाओं को रक्षाबंधन उपहार के रूप में दी जा रही है। यह 250 रुपए की राशि लाडली बहन योजना की राशि से पृथक रहेगी। लाडली बहन योजना की राशि 15वीं किस्त पूर्व अनुसार 1250 रुपए अलग से मिलेगी।
सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश अनुसार इस माह लाडली बहनों को पूरे ₹1500 मिलेंगे जिसमें रक्षाबंधन उपहार के रूप में 250 रुपए और लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए भेजे जाएंगे। यह राशि लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। किंतु यार पैसा महिलाओं को तभी मिलेगा जब उनकी ई-केवाईसी और बैंक खाता के साथ डीवीटी सक्रिय होगी। इसकी स्थिति जानने की विधि इस लेख में बताई गई है।
लाड़ली बहना योजना का लाभार्थी स्टेटस चेक कैसे करें
अगर आप बैंक शाखा जाना नहीं चाहती तो आप घर बैठे मोबाइल से भी लाडली बहन योजना का लाभार्थी स्टेटस चेक कर सकती हैं इसके लिए बस आपको नीचे बताए गए चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का चयन करें।
- अब न्यू पेज ओपन होगा जिसमें लाडली बहन आवेदन क्रमांक या सदस्य की समग्र आईडी दर्ज करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करें और ओटीपी भेजें पर क्लिक कर दें। मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और खोजें के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने आपका लाडली बहन योजना का लाभार्थी स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
- इसमें आप ई-केवाईसी सत्यापन, बैंक के साथ आधार लिंक, बैंक खाता में डीवीडी सक्रिय है या नहीं, की स्थिति जान सकती हैं।
- बैंक स्टेटमेंट चेक करने के लिए ऊपर आपको भुगतान की स्थिति का बटन नजर आएगा जिस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने आपका बैंक का स्टेटमेंट आ जाएगा कि आपका पैसा किस अकाउंट में किस समय कितना-कितना पैसा पहुंचा है।
- इस तरह आप लाडली बहन योजना की लाभार्थी स्थिति और बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं।
बैंक डीवीटी चालू करने की विधि
यदि आपकी डीवीटी सक्रिय नहीं है तो आपको लाडली बहन योजना का अगस्त में पैसा नहीं मिलेगा इसलिए आप जल्द ही यह कार्य कराए इसके लिए बस नीचे बताए गए चरणों का पालन करें
- सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाएं।
- बैंक शाखा से NPCI के नाम से फार्म प्राप्त करें। आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी को सही-सही भरें। फार्म में वह नंबर डालें जैसे आप बैंक के साथ लिंक करना चाहती हैं।
- फॉर्म भरने के बाद फार्म के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर शाखा में जमा कर दें।
- इतना करने के बाद आपकी डीवीटी चालू हो जाएगी और आपको योजना का लाभ मिलने लगेगा।
आधार e-KYC कैसे करें
अगर आपकी आधार ई-केवाईसी नहीं है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आप आधार ई-केवाईसी करना चाहते हैं तो बस नीचे बताए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर आपको e-KYC लिंक करें ऑप्शन देखें और उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिस में लिखा होगा अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें।
- इस पेज में आपको सदस्य की समग्र आईडी (जिसकी ई-केवाईसी होना है) और दिया गया कैप्चर कोड भरना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिसे आप आधार कार्ड, समग्र आईडी के साथ लिंक करना चाहते हैं। और ओटीपी भेजें पर क्लिक कर दें
- अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसमें अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। अब आपको फिर से नई ओटीपी प्राप्त होगा जिसे भरे।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे कि क्या आप अपना समग्र आईडी में नाम बदलना चाहते हैं हां या नहीं जिसे आप अपने अनुसार देख सकते हैं। यदि आपका आधार कार्ड और समग्र आईडी में नाम सही है तो आप नहीं पर क्लिक दें।
- अब आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- यह जानकारी आपकी ग्राम सचिव के पास जाएगी सचिव महोदय आपकी जानकारी को वेरीफाई कर देंगे और आपकी 24 घंटे में ई के-वाईसी पूर्ण हो जाएगी।
e-KYC वेरीफाई स्टेटस कैसे देखें
अगर आप कंफ्यूज है कि हमारी ई-केवायसी है या नहीं तो आप ई-केवायसी की स्थिति जान सकते हैं, बस आपको नीचे बताए चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट के सेक्शन में ई-केवायसी और डीबीटी की स्थिति जानें का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसमें लिखा होगा समग्र ई-केवायसी की स्थिति जानें।
- यहां पर आपको समग्र आईडी दर्ज करना है जिसकी आप ई-केवाईसी की स्थिति चेक चाहते हैं। फिर कैप्चा कोड दर्ज करके खोजें के बटन पर क्लिक दें।
- अब आपके सामने ई-केवाईसी वेरीफाई का स्टेटस आ जाएगा।
- इसमें आप सामग्र में आधार की स्थित, समग्र में मोबाइल नंबर लिंक, बैंक खाते में आधार लिंक, डी.बी.टी. सक्रिय इन सभी की स्थिति जान सकते हैं।