Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त की राशि महिलाओं को लोकसभा चुनाव के बाद जारी कर दी गई हैं, और प्रदेश की महिलाओं को इस योजना के बड़ी ख़ुशख़बरी मिलने वाली हैं, आपको बता दें चुनाव के बाद सीएम योजना का रिव्यू करने वाले हैं, जिसमे योजना की किस्त की राशि को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
जैसा कि आपको बता होगा हाल ही मैं बहनों को योजना की किस्त का पैसा दिया गया 1250 जिसके बारे मैं जानकारी 7 जून की सुबह सीएम मोहन यादव ने एक्स के जारी पोस्ट साझा कर दी हैं, जिसमे प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख बहनों को योजना की 13वीं किस्त का पैसा दिया गया हैं, और अब बहनों को योजना की अगली किस्त का इंतज़ार हैं।
लाड़ली बहना योजना किस्त की राशि मैं होगी वृद्धि
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मैं पात्र बहनों को 14 वीं किस्त मैं बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी मिलने वाली हैं, और प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योजना कि रिव्यू करने वाले हैं, ज़िमसे योजना की राशि मैं वृद्धि को लेकर विचार किया जा सकता है, और बहनों को जुलाई के माह मैं योजना के अंतर्गत ज़्यादा पैसा दिया जा सकता हैं, अभी बहनों को इस योजना से 1250 रुपए की राशि हर माह दी जा रही हैं।
आपको बता दें लाड़ली बहना योजना मैं किस्त की राशि मैं वृद्धि को लेकर अभी को आधिकारिक खबर नहीं हैं, हालाकि सरकार के द्वारा बहनों से यह वादा बार बार किया गया हैं, की इस योजना से किस्त की राशि 3000 हर महीना दिया जाएगा, किंतु 1000 रुपए महीना से शुरू हुई योजना अभी 1250 रुपए हर महीना दे रही हैं, पूर्व सीएम शिवराह सिंह चौहान के द्वारा यह वादा किया गया हैं, जो वर्तमान मैं कृषि मंत्री हैं।
लाड़ली बहना योजना 14 वीं किस्त
बहनों को योजना की 13वीं किस्त के बाद योजना की अगली किस्त का बहुत ही बेशब्री से इंतज़ार हैं, और बहनों को पिछली 4 किस्त का पैसा समय से पहले ही दिया जा रहा हैं, आपको बता दें योजना की 10 वीं किस्त की राशि को 1 मार्च वही 11 वीं किस्त को 5 अप्रैल और 13वीं किस्त को 4 मई और अब 13वीं किस्त को भी समय से पहले डाला गया हैं, 7 जून को ऐसे मैं बहनों को योजना की अगली किस्त भी समय से पहले दी जा सकती हैं।
लाड़ली बहना योजना की 14 वीं किस्त की आधिकारिक तिथि जारी नहीं की गई हैं, किंतु बहनों को योजना की राशि 10 जुलाई या इससे पहले दिया जाएगा, और अगर किस्त की राशि बढ़ती हैं, तब उसकी सूचना सरकार के द्वारा दी जाएगी।
Habari kist kab aayegi
Teesra Round kab shuru hoga
Nice