PM Awash Yojana: मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2016 में शुरू की गई पीएम आवास योजना अब तक गरीब नागरिकों को फायदा पहुंचा रही है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2025 में 3 करोड और नए पक्के मकान बनाए जाने का प्रस्ताव रखा है। इसके केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। अगर आपको भी अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो अब सरकार ने PM Awas Yojana के लिए new Registration मांगें है। इसके बारें में सारी जानकारी हम इस लेख में देने वाले हैं।
भारत में गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे नागरिकों को पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड लोगों को नए पक्के मकान बनवाने का ऐलान किया है। सरकार ने बताया कि अभी भारत में तीन करोड़ लोग ऐसे हैं जो अभी भी कच्चे घरों में जीवन यापन कर रहे हैं। सरकार ने ऐसे लोगों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का आवास देने का फैसला लिया है। अगर आप भी पक्का मकान बनाने में असमर्थ हैं तो आप पीएम आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं।
3 करोड़ नए पक्के मकान बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीता नमन ने 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इस योजना पर की योजना की क्रियान्वयन के लिए के लिए सरकार ने 10 लाख करोड रुपए के बजट का निर्धारण किया है। इस पर सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। अब जल्द ही ग्रामीण स्तर पर इसके कार्ययोजन का काम शुरू हो जाएंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में पीएम आवास योजना की शुरुआत की थी तब से लेकर आज तक इस योजना का संचालित चल रहा है। योजना के तहत सरकार उन नागरिकों को सहायता देती है जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है और बी मकान बनाने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। किंतु अभी भी कई लोग इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं इसके लिए सरकार ने अब 3 करोड नए आवेदन मांगे हैं।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता मापदंड
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम कानून भी लागू किए हैं जिनका पालन करने वाले नागरिकों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी के पद पर नहीं होना चाहिए।
- इसके पहले पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त न हुआ हो।
- परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- इसमें आर्थिक रूप से असमर्थ लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- बैंक खाता की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- गरीबी रेखा से नीचे का बीपीएल कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट साइज की फोटो
पीएम आवास योजना में आवेदन कैसे करें
योजना का लाभ लेने के लिए पीएम आवास योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना अनिवार्य होगी। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
पीएम आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा। फिर आपको होम पेज पर सिटीजन असेसमेंट के ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद में आपको new registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है। फिर आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक सही-सही दर्ज करें। फिर अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। सत्यापन के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन फार्म को जमा कर दें।
आवेदन फार्म जमा करने के बाद अंत में इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख ले। आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाए जाने पर आपका नाम पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची में जोड़ लिया जाएगा। फिर जब सरकार द्वारा ग्रामीण वाइज लिस्ट जारी होगी तब आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
निष्कर्ष
बता दे की सरकार ने 3 करोड नहीं पक्की मकान बनाए जाने का प्रस्ताव रखा है। पीएम आवास योजना का लाभ कैसे उठाएं इसकी जानकारी हमने इस लेख में दी है। पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। सरकार ने वित्तीय बजट में पीएम आवास योजना के लिए 10 लाख करोड रुपए की राशि का अंतरण करने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित योजना का लाभ लेने के लिए अपने ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच महोदय या सचिव महोदय से संपर्क कर सकते हैं।